Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

SpiceJet Emegency Landing : विमान में आग लगने की खबर, पटना हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग, स्पाइसजेट ने जारी किया बयान

पटना, डेस्क रिपोर्ट। बिहार से बड़ी खबर है। दरअसल स्पाइसजेट एयरलाइंस (spicejet airlines) के एक विमान (aircraft) में बीच हवा में आग पकड़ने के कारण इसे बिहार के पटना हवाईअड्डे (patna airport) पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। जिसके बाद विमान में इंजन खराब होने के बाद दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की पटना हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emegency landing) करनी पड़ी है।

विमान के अंदर आग लगने की खबर मिलने के बाद Spicejet के एक विमान को पटना हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा है। सभी 185 यात्री कथित तौर पर सुरक्षित हैं। पटना के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा विमान के बाएं पंख पर आग की लपटें देखी गईं। दो ब्लेड मुड़े हुए थे।इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi