पटवारी का ‘शाह’ पर तंज, “देश में लोकतंत्र बचाना किसकी जिम्मेदारी”

भोपाल।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार कांग्रेस(congress) बीजेपी(bjp) पर जुबानी हमले कर रही है। अब जैसे जैसे उपचुनाव(by-election) नजदीक आ रहे। वैसे वैसे ये हमले भी तेज़ हो गए हैं। कांग्रेस ने अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश के पूर्वमंत्री जीतू पटवारी(formerminister jitu patwari) ने कहा कि अमित शाह ने एमपी में सत्ता परिवर्तन में अपनी संलिप्तता के इंकार तो कर दिया लेकिन क्या देश में लोकतंत्र(democracy) बचाना केंद्र सरकार(central government) की जिम्मेदारी नहीं है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News