संकुआ धाम का मनोरम दृश्य देखने पहुंचे लोग! भारी बारिश से बढ़ा सिंध नदी का जलस्तर, दखें तस्वीरें..

Lalita Ahirwar
Published on -

सेवढा, राहुल ठाकुर। सेवढ़ा में लगातार हो रही बारिश से सिंध नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है जिससे छोटे-छोटे सिंध नदी पर चट्टानों के घाट पल भर में डूब गए। यहां प्रकृति का मनोरंम दृश्य बन गया। इस दौरान सिंध नदी के जलस्तर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग संकुआ धाम पहुंचे। सिंध नदी में भारी बिरश से हुई बढ़ोतरी से सकुआं धाम आकर्षण का केंद्र बन गया है। जिसे देखने के लिये आज सुबह से ही लोग यहां पहुंच रहे हैं।

संकुआ धाम का मनोरम दृश्य देखने पहुंचे लोग! भारी बारिश से बढ़ा सिंध नदी का जलस्तर, दखें तस्वीरें..संकुआ धाम का मनोरम दृश्य देखने पहुंचे लोग! भारी बारिश से बढ़ा सिंध नदी का जलस्तर, दखें तस्वीरें.. संकुआ धाम का मनोरम दृश्य देखने पहुंचे लोग! भारी बारिश से बढ़ा सिंध नदी का जलस्तर, दखें तस्वीरें..

पिछले कई महीनों से सिंधु नदी में लगातार जल स्तर की गिरावट होने से सिंध नदी के किनारों पर गंदगी एकत्रित हो गई थी जो गुरुवार की शाम अचानक सिंध नदी के बढ़ते जलस्तर से अपने आप ही साफ हो गई।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News