सड़क से पेचवर्क मटेरियल उठाकर प्रभारी मंत्री ने देखी गुणवत्ता, बोले अफसरों से बात करूंगा

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) आज रविवार को ग्वालियर दौरे पर आये हैं। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान एयरपोर्ट विस्तार के लिए मिली आलू अनुसन्धान केंद्र की जमीन को देखा, उन्होंने ग्वालियर की सड़कों का निरीक्षण किया उन्होंने एक जगह  पेंचवर्क मटेरियल उठाकर भी देखा लेकिन पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अधिकारियों से बात करूंगा।

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट आज रविवार को दोपहर ग्वालियर पहुंचे, ग्वालियर आगमन पर भाजपा नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रभारी मंत्री एयरपोर्ट से सीधे आलू अनुसन्धान केंद्र की उस जमीन को देखने गए जिसकी 110 जमीन हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिली है।  इस जमीन पर ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का विस्तार होना है और नए टर्मिनल का निर्माण होना है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....