कोराेना की संभावित तीसरी लहर को लेकर PM Modi की अहम बैठक आज, बड़ा फैसला संभव

किसानों

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Corona की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मीटिंग (meeting) बुलाई है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग (health department) की मानें तो सितंबर के अंतिम तक में कोरोना की तीसरी लहर (third wave) भयावह हो सकती है। जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार दोपहर 3:30 बजे बैठक करेंगे इस बैठक में Corona की मौजूद स्थिति पर चर्चा की जाएगी। वहीं महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियों पर रिव्यू भी किया जाएगा।

जानकारी की माने तो बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, कैबिनेट सचिव के अलावा नीति आयोग भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर ने आतंक मचाना शुरू कर दिया। जिसको देखकर भारत अपनी तैयारी को लेकर गंभीर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट से (NIDM)  मिल रही चेतावनी लगातार सरकार की चिंता बढ़ा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi