MP में यहां उल्लंघन करने वालों को डंडे नही मारेगी पुलिस, माला-नारियल से होगा स्वागत

रीवा। अखिल त्रिपाठी।

बीते दिनों हुई पुजारी के साथ मारपीट के कारण जो सोशल मीडिया पर सिविल लाइन थाना प्रभारी का विरोध किया गया। इसके चलते आबिद खान द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के ऊपर पुलिस डंडे नहीं मारेगी। उल्टा माला पहनाकर नारियल देकर उनकी आरती उतार, टीका लगाकर उन्हें घर जाने के लिए कहेगी। जिसके शनिवार की रात रीवा पुलिस ने यह अनोखी पहल करते हुए धारा 144 का उल्लंघन करने वाले को माला पहनाकर, उनकी आरती उतार, उनसे हाथ जोड़कर उन्हें घर जाने के लिए विनती की।

रीवा जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आज फूल माला व तिलक से स्वागत किया गया है। दरअसल यह इसलिए किया गया क्योंकि प्रशासन के हजार कोशिशों के बावजूद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ शुरू की गई है। जिससे शायद लोगों को पुलिस की इस पहल से कुछ समझ आए और लोग अपनी व अपने परिवार एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। इस दौरान रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा व डीएसपी यातायात मनोज वर्मा द्वारा लोगों की फूल माला देकर आरती उतारी गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News