तनिष्क के विज्ञापन पर फिर गर्माई राजनीति, रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को दिया चैलेंज

तनिष्क

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। तनिष्क(tanishq) के दो धर्मों को लेकर बनाए हुए विज्ञापन पर अब राजनीति शुरू हो गई है। इस विज्ञापन के भारी तौर पर विरोध देखने के बाद कंपनी ने यह विज्ञापन तो हटा लिया लेकिन इस पर विवाद अब भी जारी है। अब इस मामले में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा(rameshwar sharma) ने दिग्विजय सिंह(digvijay singh) पर निशाना साधा है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम किसी धर्म का अपमान नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ करेगा तो क्या हम इसे देखते रहेंगे।रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति यह संस्थान को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस(congress) को तनिष्क का विज्ञापन इतना ही अच्छा लग रहा है तो वह इसे अपना अधिकारिक विज्ञापन बनाकर क्यों नहीं जारी करा लेते? कांग्रेस को यह विज्ञापन आधिकारिक कराना चाहिए उसके बाद उन्हें पता चलेगा कि किस तरह का जन जागरण देश में हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi