औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए शुरू हुआ Post Card अभियान

भाण्डेर।शाहिद क़ुरैशी

अनुभाग मे बेरोजगारी अपने चरम पर पहुँच चुकी है। क्षेत्र के हजारों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। वर्तमान युवा पीढ़ी एवं आने बाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुये जनसंघर्ष वाहिनी द्वारा भाण्डेर में वर्ष 1994 में स्वीकृत एस्सार पावर प्लांट की पुनर्स्थापना अथवा प्रस्तावित प्लांट हेतु आबंटित भूमि पर कोई औद्योगिक इकाई लगाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को 5000 पोस्टकार्ड भेजने के लक्ष्य का निर्धारण किया था।

जिसका घटिया बाजार चौक से गणमान्य जनों की उपस्थिति में शुभारम्भ कर दिया गया है। प्रथम चरण में लगभग 300 लोगों से संपर्क कर पोस्टकार्डों पर उद्योग स्थापना हेतु मॉग पत्र लिखवाये गये । जिन्हें डाक के माध्यम से म मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित किये जायेंगे।

इस अवसर पर संपर्क करने बालों में हाकिम सिंह यादव, माताप्रसाद दुबे, अरुण नीखरा,कादर खान,विजय श्रीवास्तव, नितिन तिवारी, मनीष बोरगांवकर, राजेन्द्र यादव, डा़ अभिषेक घंघौरिया, पूरन सिंह, गोविंद दास साहू, सोनू रजक, देवेन्द्र यादव, पप्पू सोनी, श्रीराम कुशवाह,आदि उपस्थित रहे ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News