पठानकोट में लगाए गए सनी देओल के लापता होने के पोस्टर, ये है बड़ी वजह

Published on -
Sunny Deol

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल (Sunny deol) को लेकर लगातार लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि जब से वह सांसद पद का चुनाव जीते हैं तब से वह एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आए हैं। इस वजह से गुरदासपुर के लोगों का गुस्सा सनी देओल के प्रति काफी ज्यादा बढ़ गया है। इतना ही नहीं लोगों ने पूरे गांव में सनी देओल के लापता होने के पोस्टर दीवारों पर भी लगवाया है। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ युवाओं ने पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पर सनी देओल के पोस्टर लगाए हैं। वहीं पोस्टर लगाने वाले युवाओं का कहना है कि उन्हें क्षेत्र की समस्याओं का हल करने के लिए जिताया गया था। लेकिन आज तक वह अपने क्षेत्र को देखने तक नहीं आए हैं। देखना तो दूर आज तक उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है, ना ही किसी के लिए कोई व्यवस्था की है। उन्हें जिताने के बाद भी वह अपने ही काम में मन मस्त है।

नहीं रहे जाने माने अभिनेता अरुण बाली, 79 साल की उम्र में मुंबई में ली आखिरी सांस

बताया जा रहा है कि सनी देओल को 2 वर्षों से सांसद पद पर है। लेकिन वह लोगों को दर्शन तक नहीं देते। लोगों द्वारा बताया गया है कि कोरोना महामारी के पहले सिर्फ वह पठानकोट में एक बार आए थे। लेकिन कोरोना के बाद से अब तक वह कहीं नजर नहीं आए। ना ही उन्होंने किसी से बात करने की कोशिश की। लोगों द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के बाद उनकी आने वाली फिल्म गदर पार्ट 2 की शूटिंग में वह काफी ज्यादा व्यस्त हो गए। लेकिन वह यह भूल गए कि वह किसी क्षेत्र के सांसद हैं और वहां के लोगों की समस्या हल करना भी उनका एक काम है।

लेकिन उसके लिए वह कभी भी आगे नहीं आते हैं। इस वजह से लोगों ने चौराहों पर पब्लिक प्लेस पर उनके लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा हैरान रह गए हैं। कई सालों ने तो यह तक सोच लिया कि आखिर सनी देओल कहां चले गए। लेकिन कुछ फैंस को भरोसा था कि वह कहीं नहीं गए हैं। लेकिन जब यह बात सामने आई कि सनी देओल सांसद बनने के बाद एक बार भी अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुलझा ने नहीं आए हैं तो सभी हैरान रह गए।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News