गुड्डू के इस्तीफे पर गर्माई सियासत, BJP बोली- ‘न घर के रहे ना घाट के’

इंदौर।आकाश धोलपुरे।

इंदौर में तुलसी के आंगन में प्रेम की ऐसी बयार चल रही है मानो उपचुनाव शुरू हो गए हो और ये ही वजह है बीते 3 दिनों से इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट को लेकर प्रदेश में राजनीति अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल की बजाय मध्यप्रदेश में आ गया हो। दरअसल, पहले सिलावट ने सांवेर के कद्दावर कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करवाया जिसके बाद मंगलवार दोपहर को पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने मीडिया के सामने आकर न सिर्फ सिलावट बल्कि सिंधिया पर भी जुबानी हमला बोला। यहां तक कि उन्होंने सिंधिया घराने के इतिहास पर कई सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने सिंधिया परिवार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सामंती बताते हुए मंत्री सिलावट को ज्योतिरदित्य सिंधिया का चापलूस करार दिया। बीजेपी ने गुड्डू के मुंह खोलने के बाद इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर को गुड्डू के सामने उतार दिया। इसके बाद सोनकर ने बीजेपी नेताओं पर की गई टिप्पणी के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई का हवाला देकर प्रेमचंद गुड्डू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। वही गुड्डू ने आज एक प्रेस नोट जारी कर साफ किया कि वो तो फरवरी में ही बीजेपी छोड़ चुके है फिर बीजेपी के द्वारा भेजे गए नोटिस का कोई औचित्य नही है। दरअसल, अंत तक सारे सूत्र अपने हाथ मे रखकर बीजेपी से इस्तीफा दिए जाने की बात करने वाले प्रेमचंद गुड्डू को जब तक कांग्रेस से हरी झंडी नही मिली तब तक उन्होंने मौन साध रखा था लेकिन अब वो खुलकर सिंधिया और सिलावट पर हमला बोल रहे है। उन्होंने कहा पूर्व की प्रदेश सरकार में किसानों की भलाई चाहने वाले सिंधिया क्यों नही अब किसानों और प्रदेश की जनता के लिए सड़कों पर उतर रहे जबकि कोरोना संकटकाल मे किसानों की हालत खराब है। इधर, मंत्री सिलावट को प्रदेश में कोरोना के वर्तमान स्वरूप का जिम्मेदार ठहराते हुए गुड्डू ने निशाना साधा और माना कि जिस समय स्वास्थ्य मंत्री के नाते सिलावट को कोरोना की रोकथाम करने के प्रयास करने उस समय वो बैंगलुरू के आलीशान होटल में आराम फरमा रहे थे और जिस समय स्वास्थ्य विभाग के साथ तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना के खिलाफ मैदान सम्भालना था उस समय वो सिंधिया की चापलूसी कर वफादारी का सबूत देने में लगे थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News