Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

लॉकडाउन के बाद जनजीवन को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू, CM ने दिए मॉडल तैयार करने के निर्देश

भोपाल।

3 मई को लॉकडाउन(lockdown) खुलने के साथ ही राज्य सरकार(state government) एक मॉडल(model) को आगे बढ़ाएगी जिसके साथ ही लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद राज्य में जनजीवन को सामान्य किया जाए। प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस(video conferencing) में सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से बैठक में कहा कि सभी राज्य के मुख्यमंत्री एक मॉडल तैयार करें और केंद्र(central) को भेजें। लॉकडाउन प्रतिबंध के साथ ही विशेष रूप से आर्थिक गतिविधियों(economic activities) को फिर से शुरू करने, आपूर्ति श्रृंखला को बहाल करने, सभी को स्वास्थ्य(health) देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ये मॉडल तैयार किया जा रहा है। जिसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी(pm Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit shah) के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj singh chouhan) ने शीर्ष अधिकारियों से कहा कि वे पीएम के निर्देशानुसार लॉकडाउन से चरणबद्ध निकास योजना तैयार करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News