खेलो इंडिया गेम्स भोपाल में कराने की तैयारी, केंद्र से मिली हरी झंडी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| वर्ष 2022 के खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) भोपाल (Bhopal) में कराने की तैयारी है| केंद्र सरकार ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दे दी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा शीघ्र ही विधिवत स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। मध्य प्रदेश के 2 खिलाड़ियों चिंकी यादव एवं ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा शूटिंग में ओलंपिक कोटा जीतना भी गर्व का विषय है। इसी प्रकार प्रदेश के 25 खिलाड़ी ओलंपिक क्वालिफायर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीएम ने कहा प्रदेश में नए एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जाएगा। गत सरकार ने विधायक कप का आयोजन बंद कर दिया था, जिसे दोबारा शुरू किया जाएगा


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News