भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समर्थन कर रही कांग्रेस (Congress) मुरैना (Morena) में खाट पंचायत करने के बाद अब राजभवन (Rajbhavan) घेरने की तैयारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने ट्विटर पर 23 जनवरी को राजभवन घेराव में शामिल होने की अपील पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से की है। कमलनाथ(Kamalnath) की राजभवन घेराव की अपील को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है। जिससे प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग जुट सकें।
किसानों (Farmers) का समर्थन कर केंद्र और प्रदेश सरकार पर दबाव बना रही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 23 जनवरी शनिवार को राजभवन (Rajbhavan) के घेराव की घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath)ने ट्विटर एकाउंट पर विस्तृत कार्यक्रम बताते हुए लिखा कि मोदी सरकार (Modi Government)के तीन काले कृषि कानूनों (Agricultural laws) के विरोध में 23 जनवरी को सुबह 11:30 बजे जवाहर चौक पर इकट्ठा होंगे और वहीं से राजभवन कूच करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने अधिक से अधिक संख्या में राजभवन घेराव मे शामिल होने की अपील कांग्रेस नेताओं से की है।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath)ने भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा आदि से भीड़ जुटाने के निर्देश जिला अध्यक्षों और पूर्व मंत्रियों को दिये हैं। इन लोगों पर ये जिम्मेदारी भी रहेगी कि लोगों को जहाँ से लाया गया है उन्हें वापस वहाँ छोड़ना भी होगा।
कमलनाथ की राजभवन घेराव की अपील को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)और एमपी कांग्रेस (MP Congress) ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है। जिससे प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग जुट सकें। कांग्रेस (Congress)पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जब तक काले कृषि कानून वापस नहीं होते उसका आंदोलन जारी रहेगा।
मोदी सरकार के तीन काले कृषि क़ानूनों के विरोध में भोपाल राजभवन का घेराव कार्यक्रम-
– दिनांक 23 जनवरी 2021
– समय सुबह 11:30 बजे
– जवाहर चौक भोपाल में एकत्रित होंगे
– जवाहर चौक से राजभवन कूच करेंगेबड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों का साथ दें।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2021
किसान विरोधी क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों के पक्ष में कॉंग्रेस के आंदोलन में सभी से प्रार्थना है शामिल हों। #किसान_विरोधी_नरेंद्र_मोदी #किसान_विरोधी_कानून_वापस_लो pic.twitter.com/SmWMlT21MJ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 21, 2021
किसानों के समर्थन में राजभवन घेराव-
– दिनांक 23 जनवरी 2021
– समय सुबह 11:30 बजे
– जवाहर चौक भोपाल में एकत्रित होंगे
– जवाहर चौक से राजभवन कूच करेंगेबड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों का साथ दें।
।।चलो भोपाल ।।चलो भोपाल ।।चलो भोपाल ।।
— MP Congress (@INCMP) January 21, 2021