Ratlam News: कांग्रेस के दिग्गजों की मौजूदगी नहीं प्रभावित कर पाई किसानों को

रतलाम, सुशील खरे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), पूर्व प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav), युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuriya) उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuriya) और दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आन्दोलन के नेता गुरुनाम सिंह चढूनी (Gurunam Singh Chaduni) जैसे दिग्गज नेताओं की मौजूदगी भी किसान पंचायत में स्थानीय किसानों को आकर्षित नहीं कर पाई। डेलनपुर में कांग्रेस (Congress) द्वारा आयोजित की गई किसान महापंचायत में किसानों की संख्या बेहद कम रही और सभास्थल का पण्डाल भी पूरी तरह भर नहीं पाया। चर्चा हो रही थी कि इससे पहले जब भी कांग्रेस ने रतलाम में कोई आयोजन किया उस जगह पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती थी।

डेलनपुर में कांग्रेस ने किसान महापंचायत का आयोजन तो किया था, लेकिन सभास्थल पर कांग्रेस के झंडे बैनर आदि से पूरी तरह परहेज रखा गया था। कांग्रेस के नेताओं ने मंच से भी दूरी बनाकर रखी और भाषण भी नहीं दिए। कांग्रेस की ओर से केवल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने किसान नेता होने के नाते किसान पंचायत को सम्बोधित किया। जबकि दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया श्रोताओं के बीच बैठे रहे। कांग्रेस की किसान महापंचायत में हिस्सा लेने दिल्ली बार्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों की 40 सदस्यीय संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य गुरुनाम सिंह चढूनी और कुछ कम्युनिस्ट नेता विशेष रुप से रतलाम पंहुचे थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....