दिल्ली : बग्गा की अगुवाई में केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। वह पार्टी के सिख विंग कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बग्गा का साथ देने के लिए प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मजिंदर सिंह सिंरसा भी पहुंच गए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने केजरीवाल के आवास के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है, जिसके साथ साथ स्पेशल ब्रांच भी एक्टिव है।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस की एंटी राइट्स सेल की टीम भी मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन में 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मनजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी नेता आरपी सिंह भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।

टल चुकी है हाई कोर्ट में सुनवाई

इससे पहले बग्गा की गिरफ्तारी मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा। शुक्रवार से चले इस हाई-पॉलिटकल ड्रामे ने अब तक कई बार करवट बदली और अब तीन राज्यों की पुलिस कटघरे में खड़ी हो गई है।

बता दें इस सुनवाई में आज हरियाणा और दिल्ली पुलिस को एफिडेविट दाखिल कर, इस पूरे मामले पर अपना जवाब देना था। सुनवाई के दौरान पंजाब एडवोकेट जनरल समेत दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News