भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में किसानों (farmers) के लिए बड़ी खबर है। जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (minimum support price) पर गेहूं को छोड़कर चना सहित अन्य उपज की सभी खरीद 27 मार्च से होगी। राज्य शासन ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। दरअसल कोरोना (corona) और मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए गेहूं सहित अन्य उपज के सभी खरीद को स्थगित कर दिया गया था।
राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 वर्ष में चना, मसूर, सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत उपार्जन 22 मार्च 2021 से शुरू होनी थी। लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसे अब फिर से 27 मार्च से शुरू किया जाएगा। गेहूं के अलावा चना, मसूर और सरसों के प्राइस सपोर्ट स्कीम (price support scheme) के अंतर्गत उपार्जन 27 मार्च से शुरू होगी।
Read More: MP Politics: अपनी ही पार्टी पर बरसे BJP MLA, शिवराज सरकार के खिलाफ अपनाया बगावती सुर
आदेश की जानकारी किसानों को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। वहीं अब खरीदी इंदौर और उज्जैन संभाग में 27 मार्च से शुरू हो।गी संबंधित अधिकारी को इस मामले में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश में वर्षा, आंधी जैसे अपरिहार्य कारणों से शासन द्वारा गेहूं, चना, मसूर की खरीदी को आगे बढ़ा दिया गया था। जिसके लिए अब 27 मार्च का चुनाव किया गया है। इसकी जानकारी किसानों को एसएमएस के माध्यम से दी गई है।
प्रिय किसान भाइयों,
हमने मौसम में सुधार को देखते हुए चना, सरसों एवं मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से शुरू करने का निर्णय किया है।
आपकी सुविधा अनुसार इस वर्ष हमने खरीदी केंद्रों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1085 कर दी है, किसानों को संदेश/मैसेज मिलना प्रारंभ हो चुके हैं।
— Kamal Patel (मोदी का परिवार) (@KamalPatelBJP) March 24, 2021
साथ ही मेरा सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि कोरोना से सावधान रहें, मास्क या गमछे का उपयोग करें, कुछ खाने पीने से पहले हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं, परस्पर उचित दूरी बनाए रखें।
— Kamal Patel (मोदी का परिवार) (@KamalPatelBJP) March 24, 2021