भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है, उन्होंने कहा राहुल गांधी की विदेश यात्रा देश के लिए एक संकट है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-18 घंटे काम कर देश को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम के उम्मीदवार नेपाल के पब में शराब पीते राहुल गांधी हाथ में गिलास लिए चीन की महिला जासूस से मुलाकात करते हैं। सांसद प्रज्ञा 1.25 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन करने सीहोर पहुंची थी।
यह भी पढ़ें… “हैंड ऑफ गॉड” : डिएगो माराडोना की जर्सी ने नीलामी में हासिल की सबसे बड़ी रकम
सांसद प्रज्ञा ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि पूजा करने की आजादी सभी को है लेकिन चिल्लाने से पूजा नहीं होती है। हनुमान चालीसा का पाठ इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने प्राचीन मंदिरों को नष्ट कर दिया। अगर आपमें हिम्मत है तो मजार को हाथ लगाकर बताए औकात समझ आ जायेगी। कांग्रेस का डीएनए खराब है।
दरअसल बुधवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन करने पहुंची थी। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के बाद लगभग सभी ट्रेनें शुरू हो गई हैं और मुझे सीहोर में कुछ ट्रेनों को रोकने के लिए कहा गया है, उस पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा।