कोरोना से रेलवे भी अलर्ट, भीड़ घटाने प्लेटफार्म टिकट किया 50 रुपए

भोपाल।

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है।स्कूल, कॉलेजों, सिनेमाघरों और मंदिरों के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ घटाने लिए कदम उठाए जा रहे है। रतलाम रेल मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म‍ टिकट 50 रुपए कर दिया गया है, ताकी बाहर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ ज्यादा लोग स्टेशन में प्रवेश ना करे।अभी तक प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए का मिलता था।

यह व्यस्वस्था अस्थाई रूप से covid-19 के प्रसार को रोकने के लिए की गई है। यह व्यवस्था आज से मंडल के 139 रेलवे स्टेशनों पर लागू हो जाएगी। इसके पहले पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में ट्रेनों के वातानुकूलित यात्री कोच का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर फिक्स करने के आदेश दिए थे ताकि यात्रियों को कंबल की जरूरत न पड़े। रेलवे के आदेश पर रविवार से इंदौर स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों के वातानुकूलित कोच से पर्दे व कंबल हटाए गए। अब रेलवे इन कोच में यात्रियों को तकिया व चादर ही दे रहा है।

कोरोना से रेलवे भी अलर्ट, भीड़ घटाने प्लेटफार्म टिकट किया 50 रुपए


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News