Unlock 4.0 के बाद रेल को मिली रफ़्तार, 128 यात्री सकुशल पहुंचे इंदौर

Kashish Trivedi
Published on -
railway station, Indore

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह इंदौर रेल्वे जंक्शन पर 15 मिनिट पहले पहुंच गई। दरअसल, रेल के जरिये आवागमन के प्रयासों के लिहाज से इंदौर – जबलपुर ट्रैन को एक अहम पड़ाव कोरोना संकट काल के बीच माना जा रहा है। हालांकि ये ट्रैन इंदौर में सुबह 9 बजकर 55 मिनिट पर पहुंचनी थी लेकिन वर्तमान दौर में लेटलतीफी की कोई गुंजाइश नही है लिहाजा ट्रैन इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस तय समय से 15 मिनिट पहले याने की 9बजकर 40 मिनिट पर पहुंची। ट्रैन के इंदौर पहुंचने के बाद रेल प्रशासन ने सभी 128 यात्रियों जिनमे एक बच्चा भी शामिल है कि थर्मल स्क्रीनिंग की तथा अन्य सभी मापदंडों का पालन करते हुए उन्हें रेल्वे परिसर से गंतव्य की ओर रवाना किया।

बता दे कि आज शाम 7 बजकर 30 मिनिट पर इंदौर से जबलपुर जाने वाली यात्री गाड़ी के लिए स्टेशन पर एक ही प्रवेश रखा गया है तथा पहले यात्रियों को बुकिंग खिड़की पर थर्मल स्कैनिंग और मशीन से टिकट चेकिंग की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तन किया गया है। इंदौर जंक्शन पर अब यात्रियों को सीधे प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म की एंट्री पर एक केबल बनाया जा रहा है जिसमें थर्मल स्कैनिंग तथा आत्मा मशीन से टिकट चेकिंग की व्यवस्था होगी और सभी यात्रियों को सूचना भी दे दी गई है कि यात्रा शुरू होने से 2 घंटे पहले वह स्टेशन पहुंचे और अपनी सुरक्षा और टिकट जांच कराएं और अपनी यात्रा सुनिश्चित करें। इंदौर में रेल्वे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि आने वाले समय मे इंदौर से नई दिल्ली और इंदौर से हावड़ा ट्रैन भी इसी तर्ज पर संचालित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News