रघुवंशी दंपति मामले में मेघालय के सीएम का ट्वीट, बताया पकड़े गए हमलावर, सोनम के गाजीपुर में होने की ख़बर

मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है इंदौर से शिलांग घूमने गए राजा और सोनम रघुवंशी दंपति के मामले में तीन हमलावरों के गिरफ्तार होने की बात कही है और महिला के आत्म समर्पण की बात भी लिखी है।

इंदौर से शिलांग घूमने गए राजा और सोनम रघुवंशी दंपति के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों के गिरफ्तार होने की बात कही है और महिला के आत्म समर्पण की बात भी लिखी है यह भी बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली है।

क्या है मामला

लगभग दो सप्ताह से चले आ रहे रघुवंशी दंपति मामले में उलझी हुई गुत्थी अब सुलझने को है। थोड़ी देर पहले मेघालय के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि राजा रघुवंशी को मारने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक महिला भी पकड़ी गई है। हालांकि महिला कौन है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

गाजीपुर में सोनम रघुवंशी

लेकिन सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से मिली है। इस बात की व्यापक संभावना है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ तो नहीं। हालांकि अभी बहुत कुछ कहना जल्दबाजी होगा

ढाबे से खाना खाते पकड़ी गई सोनम रघुवंशी का फोटो

मेघालय की डीजीपी आई नोंग्रंग का बड़ा खुलासा

मेघालय की डीजीपी आई नोंग्रंग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी ने यह भी बताया कि मेघालय में हनीमून के दौरान कथित तौर पर इंदौर के व्यक्ति की हत्या में शामिल पत्नी ने हत्यारों को काम पर रखा था

सोनम मामले में ढाला मालिक ने बड़ा खुलासा किया

सोनम मामले में ढाला मालिक ने बड़ा खुलासा किया है दरअसल ढाला मालिक ने कहा है कि, “सोनम रात 1 बजे आई थी, मुझसे फोन मांगकर घर पर की थी बात की” बता दें कि UP के गाजीपुर में काशी ढाबे से देर रात सोनम रघुवंशी पकड़ी गई है।

सोनम मामले में ढाला मालिक ने बड़ा खुलासा किया


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News