Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन के त्यौहार को सिर्फ चार दिन ही बाकी है। इस त्यौहार पर सभी के घरों में मिठाइयां बनाई जाती है या फिर बाहर से अच्छी-अच्छी मिठाइयां लाई जाती है। इन्हीं मिठाइयों से बहन अपने भाइयों का मुंह मीठा करती है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने का सबसे खास त्योहार माना जाता है। इस त्यौहार पर मुंह मीठा करवाने का भी काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। मिठाइयों के बिना रक्षाबंधन का त्योहार फीका होता है।
ऐसे में अगर आप हर साल घर पर मिठाईयां बनाते हैं और इस साल भी मिठाइयां बनाना चाहते हैं, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी मिठाई बनाएं तो आज हम आपको कुछ ऐसी स्वादिष्ट मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रक्षाबंधन के त्यौहार का मजा दुगना कर देगी। यह मिठाइयां बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद आएगी। आप इसे आसानी से घर पर बना कर तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वह कौन-कौन सी मिठाई है जो रक्षाबंधन के त्योहार पर घर पर बना कर झटपट तैयार की जा सकती है।
Raksha Bandhan पर बनाएं ये मिठाइयां
मूंग का हलवा
रक्षाबंधन के खास त्यौहार पर आप घर पर मूंग का हलवा आसानी से बना सकते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट होता है। यह घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को बेहद पसंद आएगा। इसे बनाना भी बहुत आसान है मूंग का हलवा त्यौहार के मौका पर बनाई जाने वाली बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है। यह सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है इसलिए आप इस रक्षाबंधन घर पर मूंग का हलवा बना कर अपने भाइयों और बच्चों को खिला सकते हैं।
चावल की खीर
अगर आप घर पर कुछ मिठाइयां बनकर तैयार करने के बारे में सोच रही है तो आप इस रक्षाबंधन दूध, चीनी और मेवे का इस्तेमाल करके घर पर स्वादिष्ट चावल की खीर बनाकर तैयार कर सकती है। खीर अमूमन हर व्यक्ति को पसंद होती है यह रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए एक खास मिठाई के रूप में साबित हो सकती है। खीर को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और यह सभी को बेहद पसंद आती है।
अंजीर की बर्फी
रक्षाबंधन के खास त्यौहार पर भारत की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक अंजीर की बर्फी आप बनाकर तैयार कर सकते हैं। यह बेहद ही स्वादिष्ट लगती है। हालांकि अंजीर हर किसी को पसंद नहीं आती, लेकिन जिसको पसंद आती है वह उंगलियां चाटते रह जाता है। अगर आपके घर में भी अंजीर खाना पसंद करते हैं तो आप अंजीर की बर्फी बनकर तैयार कर सकती हैं। यह मिठाई बच्चों को काफी पसंद आती है इस घर पर बनाना भी बेहद आसान है।
बेसन के लड्डू
रक्षाबंधन के खास त्यौहार पर आप घर पर बेसन के लड्डू बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान होता है। लड्डू का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आने लगता है। बेसन के लड्डू पारंपरिक मिठाइयों में से एक मानी जाती है। रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए यह खास मिठाई साबित हो सकती है इसलिए आप घर पर इसे बनकर तैयार कर सकती हैं।
नारियल की बर्फी
राखी का त्योहार खास बनाने के लिए आप घर पर नारियल की बर्फी या नारियल के लड्डू बना सकते हैं। यह हर किसी को बेहद पसंद होती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इसे खाना पसंद करता है। ऐसे में आप सूखा नारियल, दूध, चीनी और स्वाद अनुसार इलायची के साथ थोड़ा मावा मिलकर इस बनकर तैयार कर सकती हैं। इसी से आप अपने भाइयों का मुंह मीठा करवाएंगे तो वह बेहद खुश हो जाएंगे।