Indore News : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाजापुर में तीन दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत के संघ चालक के रूप में डॉ. प्रकाश शास्त्री फिर से जिम्मेदारी संभाल ली है तो मालवा प्रांत के सह संपर्क प्रमुख मोढ़ को इंदौर विभाग के संघ चालक की जिम्मेदारी मिली है। इनका कार्यकाल तीन साल के लिए रहेगा। मोढ़ ने इंदौर की जिम्मेदारी संभाल ली है।
बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक, बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी निर्णय लिए गए। शाजापुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक में संगठन की गतिविधियों तथा पदाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस तीन दिवसीय बैठक में जो निर्णय लिए गए उसमें डॉ प्रकाश शास्त्री को अगले 3 वर्ष के लिए पुन: मालवा प्रांत का संघ चालक चुना गया।
बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया है। डॉक्टर शास्त्री वर्तमान में भी प्रांत के संघ चालक हैं। इसके आलावा मालवा प्रांत के सह संपर्क प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे डॉ मुकेश मोढ़ के नाम पर भी इंदौर विभाग के लिए निर्विरोध चुना गया है। अब इंदौर विभाग के संघ चालक हो गए है। इसके आलावा इंदौर विभाग के वर्तमान संघ चालक शैलेंद्र महाजन को अब मालवा प्रांत का सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख बनाए गए है तो इंदौर विभाग के संपर्क प्रमुख का दायित्व संभाल रहे।
विनय पिंगले को मालवा प्रांत का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है जबकि श्रीनाथ गुप्ता जो अभी प्रांत सह संपर्क प्रमुख की भूमिका में थे, उन्हें अब मालवा प्रांत का सह कार्यवाह बनाया गया है। पदाधिकारी ने जिम्मेदारी संभाल कर काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि मालवा प्रांत के अलावा आरएसएस में कुछ अन्य प्रति में भी परिवर्तन किए जा रहे हैं।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट