MP Teacher Recruitment: लॉकडाउन के बीच शिक्षकों के लिए खुशखबरी

MP Teacher Recruitment

भोपाल।
कोरोना संकटकाल (Corona crisis) के बीच शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।लॉकडाउन (Lockdown) के कारण रुकी हुई 20 हजार शिक्षकों(teachers) की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए 29 जून से दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चालू हो जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारी 1 सितंबर तक सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की है।

सत्यापन प्रक्रिया के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ आज बुधवार को बैठक हाेना है। इसमें कोविड-19 से बचाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। यदि कोई केंद्र कंटेंनमेंट एरिया में है तो उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। उम्मीदवारों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। इसलिए उन्हें उनके द्वारा चुने गए जिले में एक निर्धारित स्लॉट में बुलाया जाएगा। स्लाट करीब 2 घंटे का रहेगा। जिले और दस्तावेज व त्रुटि सुधार के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के उम्मीदवार 5 से 12 जून और माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 10 से 24 जून तक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। उच्च माध्यमिक स्कूल के 15 हजार और माध्यमिक शिक्षक के 5670 पद पर भर्ती होना है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News