Farm laws Protest: कृषि कानूनों पर सामने आया रिलायंस का बड़ा बयान, किसानों को लेकर कही ये बातें

नईदिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां देश में कृषि किसान आंदोलन अपने चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ लगातार विपक्षी दलों द्वारा यह बयान सामने आ रहे हैं कि इन नए कृषि कानूनों का सीधा फायदा अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों को होगा। जिसके बाद अब रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (Reliance Industry Limited) की सब्सिडियरी जियो इन्फोकॉम ने हाईकोर्ट (highcourt) में याचिका दायर की है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने कहा है कि कृषि कानूनों (farm laws) में रिलायंस का नाम जोड़ने का एकमात्र उद्देश्य रिलायंस के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाना है।

दरअसल नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार उपद्रवियों द्वारा जियो इन्फोकॉम के बाहर तोड़फोड़ की जा रही है। इस गैरकानूनी घटनाओं को रोकने के लिए जिओ इन्फोकॉम ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसके साथ ही किसी कानून पर रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने स्टेटमेंट भी जारी किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi