भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Russo-Ukrainian War रूस और यूक्रेन के बीच युध्द दिन पर दिन एक भयावह रूप लेता नजर आ रहा है। ऐसे में यूक्रेन में अब भी भारतीय नागरिकों की बात करें तो यह बड़ी तादाद में अब भी वहां फंसे हुए हैं, जिसे लेकर भारत सरकार लगातार उन्हें स्वदेश लाने के लिए प्रयासरत है। रविवार तक यूक्रेन से तीन फ्लाइट को स्वदेश लाया गया है। लेकिन अब भी बहुत से भारतीय नागरिक यूक्रेन में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। और जिनके अभिभावक भारत सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Russia vs Ukraine War : रूसी सेना के खिलाफ जर्मनी ने की यूक्रेन की मदद, रूस की अब खैर नहीं
इसी बीच गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल और रायसेन की शचि शर्मा और शिवानी सिंह जो कि यूक्रेन के खारकीव में फंसी हुई हैं उनसे वीडियो काॅल पर बात की है। दोनो ने ही मंत्री से खुल कर बात की और यूक्रेन में हो रही बमबारी के बारे में बताया एवं खुद को असुरक्षित बताया। मंत्री ने भी दोनो को विश्वास दिलाया कि भारत सरकार आपको वापिस स्वदेश लाएगी खुद प्रधानमंत्री मोदी जी इस कार्य में लगे हुए हैं और लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के संपर्क में है। नीचे आप खुद ही गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीडियो काॅल पर की गई बात को देख सकते हैं।