CM Shivraj की बैठक संपन्न, किसानों के हित में लिए ये बड़े निर्णय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने कहा है कि किसानों (MP Farmers) को सिंचाई (irrigation) के लिए दस घंटे बिजली आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाए। CM Shivraj ने कहा कि इसके लिए प्रत्येक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदेश में किफायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सौर ऊर्जा भविष्य का ऊर्जा स्त्रोत है। अत: सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।

CM Shivraj ने कहा कि एक-दो मेगावॉट तक के प्लांट स्थापित करने को प्रोत्साहन देने के लिए आवश्यक नीति बनाई जाए। मुख्यमंत्रीचौहान ने यह निर्देश मंत्रालय में आयोजित रबी फसल के लिए विद्युत आपूर्ति संबंधी ऊर्जा विभाग की बैठक में दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा संजय दुबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi