9वीं से 12वीं तक 3 फीसदी कम सिलेबस कर के स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा स्कूल शिक्षा विभाग

school student

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) 9वीं से 12वीं तक 3 फ़ीसदी सिलेबस (Syllabus) कम करके स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। स्कूल के 21 सितंबर के बाद खोले जाएंगे, विभाग ने इसके लिए रणनीति बनाना शुरु कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board Of Secondary Education) की पढ़ाई पर रोक लगाने के बाद अब स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सिलेबस तय नहीं किया गया है, जबकि सीबीएसई (CBSE) ने जुलाई में 3 फ़ीसदी सिलेबस कटौती करने के आदेश जारी कर दिए थे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सीबीएससी के अनुसार ही प्रदेश में 3 फ़ीसदी सिलेबस कम किया जाएगा, जिस पर चर्चा चल रही है। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं स्कूल खोलने को लेकर केंद्र की गाइडलाइन के बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग 21 सितंबर के बाद स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है।

प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, पालक चिंतित


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi