स्कूल शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक, स्कूल खोलने और 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर हो सकती है चर्चा

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार (School Education Minister Inder SIngh Parmar) सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा (Review Meeting) करेंगे। यह बैठक सोमवार दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में होगी। इस बैठक में स्कूल खोले जाने और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी| इसके अलावा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करने को लेकर समीक्षा की जाएगी। इस दौरान मंत्री आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के रोड मैप पर विभागीय कार्य योजना की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को विभागीय कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की सोमवार को समीक्षा बैठक होगी| कोरोना के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, वहीं परीक्षाओं और सिलेबस पूरा कराना भी बड़ी चुनौती है| इसको लेकर बैठक में मंत्री परमार अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक लेंगे| मंत्री ने समीक्षा बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News