असम : हेडमास्टर पर स्कूल में बीफ लाने का आरोप, गिरफ्तार

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। असम के लखीमपुर में पुलिस ने सरकारी स्कूल की हेडमास्टर पर लंच में बीफ लाने पर मामला दर्ज किया है। बताया गया कि स्कूल के स्टाफ, जिनमें कुछ हिंदू शिक्षक भी शामिल थे, की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला हेडमास्टर स्कूल में बीफ लेकर आई थीं और उसने लंच टाइम के दौरान स्टाफ से इसे सर्व करने के लिए कहा, लेकिन मौके पर यहां दो हिंदू शिक्षक भी मौजूद थे। उन्हें जैसे ही इसका पता चला, उन्होंने इसका विरोध किया और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर लखीमपुर पुलिस स्टेशन में तहरीर दी और महिला अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर शिक्षिका को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भी लाया गया।

इस मामले पर गोलपारा एसपी मृणाल देका ने बताया कि हेडमास्टर पर आईपीसी की धारा 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295A (किसी भी धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) में मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उन्हें सेशन कोर्ट में पेश किया गया और वहां से शिक्षिका को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News