40 गाड़ियों के काफिले के साथ सीएम हाउस पहुंचे सिंधिया, मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मंत्रिमंडल विस्तार, प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक बार फिर भोपाल (Bhopal) पहुंचे| सिंधिया सुबह 11 बजे भोपाल पहुंच थे। वे एयरपोर्ट से करीब 40 गाड़ियों के काफिले के साथ CM हाउस (CM House) पहुंचे। सियासी गलियारों में इसे सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है|

यह 12 दिन में दूसरा मौक़ा है जब , जब सिंधिया सीएम हाउस पहुंचे| सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) की राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ लम्बी बैठक चली| सूत्रों के मुताबिक, सीएम, सिंधिया और अन्य नेताओं के बीच निगम मण्डल और संगठन में एडजस्टमेंट को लेकर चर्चा हुई है| उपचुनाव में हारे हुए नेताओं को निगम, मंडल, प्राधिकरण में समायोजित करने के साथ ही संगठन में जगह देने को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News