भोपाल डेस्क, डेस्क रिपोर्ट। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने 45 साल से ऊपर की उम्र वालों के लिए आज गुरुवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में कोरोना का टीका लगवाया। अभी तक हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर, 45 साल से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमारी वाले लोगों को और 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा था लेकिन आज से 45 साल और इससे अधिक उम्र वालों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है।
ये भी पढ़ें – Vaccination: अप्रैल में बिना छुट्टी के हर दिन होगा टीकाकरण, बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया फैसला
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दिल्ली में वैक्सिनेशन कराया। वैक्सिनेशन की फोटो शेयर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने वैक्सिनेशन करा लिया है। मेरा 45 से अधिक उम्र वालों से अनुरोध है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं और कोविड की लड़ाई में अपना योगदान दें।
आज वैक्सीन लगवाया-मेरा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों से अनुरोध है कि वे जल्द-से-जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोविड की लड़ाई में अपना योगदान दें।
Got the jab! I urge all those above 45 to get vaccinated & help build immunity & ammo against the virus! pic.twitter.com/SIV51QzZ9T
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 1, 2021
उधर मध्य्रपदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज से 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हुए अभियान के तहत लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण करने की अपील की है। उन्होंने कहा हमें पहले ही कहा है दवाई भी कड़ाई भी। ये वैक्सीन आपको आत्मबल देगा संबल देगा और निश्चिंतता देगा। उन्होंने कहा कि अब दवाई ही उपाय है, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।
.#corona संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए देश में आज से 45 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को #vaccine लगाने का अभियान शुरू हुआ है। मेरा विनम्र आग्रह है कि कोरोना से जंग में विजय के लिए सभी पात्र लोग आगे आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। ये पूर्णतः सुरक्षित है।#CoronaVaccine pic.twitter.com/6sTZs46Yf6
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) April 1, 2021