Ambani House Gujarat: अंबानी फैमिली देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान रखती है। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनके बच्चे आकाश, अनंत और ईशा अंबानी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में ये परिवार अपने छोटे बेटे की सगाई के समय खूब चर्चा में आया था और उनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हुई थी। आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जो धीरूभाई अंबानी के बचपन से जुड़ी हुई है।
अंबानी परिवार की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी और अब मुकेश अंबानी उनकी इस विरासत को आगे ले जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन गुजरात के चोरवाड़ गांव में आज भी वह घर मौजूद है जहां धीरूभाई अंबानी का बचपन बीता है।
ऐसा है Ambani House
धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को गुजरात के चोरवाड़ गांव में हुआ था। यहां पर उनका 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान आज भी मौजूद है। जिससे वह 500 रुपये लेकर निकले थे और दुनिया के फेमस कारोबारी बन गए।
इस घर में साल 1955 में धीरूभाई अंबानी कोकिलाबेन से शादी के बंधन में बंधे थे और 8 सालों तक दोनों इसी घर में रहे। 6 जुलाई 2002 को जब धीरुभाई का निधन हुआ तो उनकी पत्नी ने इस पुश्तैनी मकान को धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में बदल दिया।
यह मकान दो भागों में बटा हुआ है पहले हिस्से को परिवार ने अपने रहने के लिए रखा हुआ है और वह अक्सर यहां पर आते जाते रहते हैं। वहीं उसका हिसाब पर्यटकों के लिए खोला जाता है जहां बड़ी संख्या में लोग इस घर का दीदार करने के लिए आते हैं।
इस घर से अंबानी परिवार की कई सारी यादें जुड़ी हुई है यही वजह है कि इस पुश्तैनी मकान को आज तक संभाल कर रखा गया है और इसकी अच्छी तरीके से देखभाल की जाती है।