MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

भैंस चोरी की गाज गिरी शाजापुर एसपी पर, सीएम की बैठक के बाद आया ट्रांसफर आदेश

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भैंस चोरी की गाज गिरी शाजापुर एसपी पर, सीएम की बैठक के बाद आया ट्रांसफर आदेश

शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। शुक्रवार सुबह हुई शाजापुर जिले की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी एसपी पर भारी पड़ गई, बैठक के कुछ देर बाद ही शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव का ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया गया, 2010 बैच के आईपीएस पंकज श्रीवास्तव को शाजापुर से हटाकर गुना एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें… शाजापुर : जब समीक्षा बैठक में मंत्री ने मुख्यमंत्री को सुनाया भैंस चोरी का दुखड़ा

आज सुबह हुई बैठक में मंत्री इंदर सिंह परमार भी वर्चुअल जुड़े थे और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले में हो रही वाहन चोरियों के साथ ही भैंसों की चोरी की शिकायत भी की थी, शिकायत के दौरान उन्होंने कही न कही इस मामलें में पुलिस की लापरवाही जाहिर की थी, हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी बैठक के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर शाजापुर एसपी को फटकार लगाई थी, बैठक में ही मुख्यमंत्री ने उज्जैन आईजी और डीजीपी को जोड़ने के निर्देश देते हुए कड़ा एक्शन लेने की बात कही थी, गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अलग अलग जिलों की बैठके ले रहे है और इन बैठकों में जिलों की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ले रहे है, वही तीन दिन पहले गुना जिले की बैठक में भी मुख्यमंत्री नाराज नजर आए थे जिसके बाद आईजी और गुना एसपी का भी ट्रांसफर कर दिया गया था।