शिवराज सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में शिवराज सरकार (Shivraj government) ने प्रदेश के 4 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी को बड़ी राहत दी है। सरकार कर्मचारियों को पदोन्नति (promotion) की जगह पदनाम देने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए शिवराज सरकार ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। जो 15 जनवरी तक राज्य शासन को अनुशंसा सौंपेगी और इसके बाद शासकीय कर्मचारी के पदनाम प्रभार का निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल बुधवार को सरकार ने अधिकारी-कर्मचारी को उच्च पद का प्रभार देने के लिए नीति तैयार करने वाली एक समिति का गठन किया है। सरकार ने समिति को हर हाल में 15 जनवरी 2021 तक अनुशंसा भेजने की बात कही है। जिसके बाद शासकीय अधिकारी-कर्मचारी की पदोन्नति का विकल्प ढूंढ़कर उन्हें पदनाम दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग में समिति के गठन का आदेश भी जारी कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi