कर्मचारियों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) ने अधिकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। जहां कोरोना महामारी (corona pandemic) में नौकरी में रहते हुए मारे गए शासकीय कर्मचारी, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के अनुग्रह राशि को लेकर वित्त विभाग (finance department) ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार नौकरी में रहते हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद मृत हुए कर्मचारी के परिवार के पात्र सदस्यों को अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके लिए नियम बनाए गए हैं।

दरअसल कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पिछले दिनों से सरकार ने ऐलान किया था कि कोरोना महामारी में नौकरी के दौरान मारे गए कर्मचारियों के परिवार को मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह योजना के तहत 5 लाख की राशि दी जाएगी। मामले में शिवराज सरकार ने वित्त विभाग को अनुग्रह राशि के लिए नियम और विधि तैयार करने के निर्देश दिए थे। वित्त विभाग द्वारा अनुग्रह राशि के लिए नियम तैयार कर लिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi