मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन जिलों को दी बड़ी सौगात, कांग्रेस पर बरसे

Shivraj Singh Chauhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गैर उपचुनाव (Non By-election) वाले 33 ज़िलों (District) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhaan) ने 107 ग्रामीण पेयजल कार्यो (Gramin Peyajal Kary) का भूमिपूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये भोपाल के मिंटो हाल (Minto Hall Of Bhopal) से किया। मख्यमंत्री ने गांवों में हो रही पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज पेयजल योजना का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना काल में विकास और जनकल्याण के कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज 107 ग्रामीण पेयजल की नल जल योजना का हमने शिलान्यास किया है जिसमें 127 करोड़ों रुपए की राशि खर्च होगी जिससे कि गांव को पीने का पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा सभी गांव को पीने का शुद्ध पानी मिले हैंडपंप पर निर्भरता ना रहे इसलिए नल जल योजनाओं के माध्यम से पाइप लाइन बिछाकर नल लगाकर यह पीने का पानी दिया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)