खंडवा। सुशील विधानी
निमाड़ के निर्गुणीसंत सिंगाजी महाराज का समाधी स्थल जो कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 22 मार्च से सुरक्षा के हिसाब से बंद कर दिया गया था। जिसके खुलने का इंतजार पूरे निमाड़ के साथ सभी संत सिंगाजी के भव्त कर रहे थे। जिनकी दर्शनों की अभिलाषा आज से पूरी हुई। संत सिंगाजी का समाधी स्थल 107 दिन बाद आज से सिंगाजी सभी भव्तो के लिए खूल गया हे। सीमा मौर्य तहसीलदार पुनासा मूंदी टीम के साथ संत सिंगाजी मंदिर परिसर पहुची ओर दर्शनों के लिए आने वाले कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के गोले बनवाकर रेखांकन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आधार कार्ड मास्क होगा अनिवार्य
संत सिंगाजी मंदिर के महंत रतन महाराज ने बताया कि बुधवार से संत सिंगाजी का समाधी स्थल दर्शनों के खुला गया हे। यहा आने वाले भव्तो के मंदिर परिसर में प्रवेश के सैनिटाइज होकर हाथ धुलाई के बादआधार कार्ड दिखाकर पूरी जानकारी देनी होगी। मास्क भी लगाना होगा सामाजिक दूरी पर बने गोलो में खड़े रहकर नियमों का पालन करना होगा। यह नियम हम सबकी सुरक्षा के लिए है। सबको पालन करना है। बगैर मास्क के परिसर में धूमने पर 100 रपये का आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।