वेबिनार में JJ एक्ट पर बोले विशेषज्ञ- SJPU बालकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करे

वेबिनार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उमरिया द्वारा JJ एक्ट यानि किशोर न्याय अधिनियम पर आयोजित राज्य स्तरीय वेबिनार में जिलों में गठित SJPU में पदस्थ पुलिस अधिकारियों को JJ एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

वेबिनार में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल तिघरा ग्वालियर में पदस्थ विषय विशेषज्ञ ADPO विजय कुमार उपमन्यु ने कहा कि कानून का उल्लंघन करते पाये जाने वाले बालकों और देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमन्द बालकों से सम्बंधित विधि के मामलों के न्याय, निर्णय और निपटारे में बालकों के प्रति मित्रवत दृष्टिकोण अपनाते हुये उनकी समुचित देखरेख, संरक्षा, विकास, उपचार एवं पुनः समाज की पुनः मिलाने, उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करते हुए इसके अधीन स्थापित JJ एक्ट के तहत काम करने वाली संस्थाओं एवं निकायों के माध्यम से किशोरों के पुनर्वास की व्यवस्था और बालकों के सर्वोत्तम हित में करना ही जेजे एक्ट का उद्देश्य है। इसलिए SJPU (विशेष किशोर पुलिस इकाई) को बालकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi