बढ़ते संक्रमण के बीच इंदौर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद

Kashish Trivedi
Updated on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में भारी कमी देखी जा रही है। सरकार (governent) द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद मरीजों को ऑक्सीजन (oxygen) की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसने अब सरकार और मरीजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। इसी बीच कोरोना के हॉटस्पॉट (hotspot) बने जिले के लिए अब अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) सामने आए हैं।

दरअसल एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा है की कोरोना संक्रमण से स्थिति भयावह हो गई है। इंदौरवासी को अपने ध्यान रखने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से 10 ऑक्सीजन जनरेटर इंदौर भेजे जा रहे हैं।

Read More: पूर्व विधायकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में शिवराज सरकार, विधानसभा सचिवालय ने मांगे नाम

इधर मध्य प्रदेश सरकार दावा हैं कि हॉस्पिटल में दोगुनी मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। 8 अप्रैल को 130 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। वहीं 12 अप्रैल को ऑक्सीजन आपूर्ति की मात्रा बढ़ कर 267 मेट्रिक टन तक पहुंच गई है हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण मांगे अधिक हो रही है। इधर कई अस्पताल प्रबंधन द्वारा कहना है कि प्रतिदिन 90 सिलेंडर ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है लेकिन अस्पताल प्रबंधन को 30 सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो गई है।

इधर कल बैठक करते हुए CM शिवराज ने कहा कि प्रदेश में 13 अप्रैल को 272 मीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। जबकि 280 मीटर ऑक्सीजन उपलब्ध कराए गए हैं। ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए केंद्र सरकार सहयोग कर रही है। वही जरूरत पड़ने पर राउरकेला और भिलाई से रेल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाएं जाएंगे।

शिवराज सरकार द्वारा लगातार ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए कोशिश की जा रही है। वहीं बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद दिया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री द्वारा 90 ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्य प्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। जहां प्रतिदिन 90 टन ऑक्सीजन मध्यप्रदेश भेजी जाएगी। जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद दिया है

https://twitter.com/KailashOnline/status/1382542462133030913?s=20


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News