नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर एक्टर और कोरोनावायरस महामारी के दौरान समाज सेवा के जरिए हर दिल में जगह बना चुके सोनू सूद (Sonu Sood)की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल हो गई है। इसके बाद सोनू सूद ने कहु था कि वो किसी भी राजनीतिक दल के नाता नहीं जोड़ेंगे और समाज सेवा जारी रखेंगे। हालांकि उन्होंने हाल ही में सीएम चरणजीत सिंह को एक बेहतरीन इंसान बताते हुए कहा था कि वह अद्भुत हैैै और मैं चाहता हूं कि वें एक बार फिर पंजाब की कमान संभाले।
बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ। pic.twitter.com/qQOZpnKItd
— Congress (@INCIndia) January 17, 2022
लेकिन उनका एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें वो पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
यहां भी देखें- Bhind news: नर्स की लापरवाही, अस्पताल के बाहर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ठंड से नवजात की मौत
इस वीडियो में खेत में रखी ट्रॉली पर बैठे सोनू कहते हैं, “असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो जिसको जबर्दस्ती कुर्सी पर लेकर आया जाए। उसको स्ट्रगल नहीं करनी पड़े, उसको बताना नहीं पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट हूं, मैं डिजर्व करता हूं। वो ऐसा होना चाहिए जो बैकबेंचर हो। उसको पीछे से उठाके ले आएं और बोलें कि तू डिजर्व करता है, तू बन। वो जो बनेगा, वो देश बदल सकता है।” इस वीडियो के आखिर के कुछ दृश्यों में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी दिखाई देते हैं।
यहां भी देखें- MP News: राज्य शासन ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 7 दिन के भीतर पूरा करें यह काम
इस वीडियो को सोनू द्वारा चन्नी का प्रचार करने वाले नजरिए से देखा जा रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ।”
यहां भी देखें- MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इस वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है लेकिन सोनू सूद ने खुद साफ किया है कि वे समाज सेवा जारी रखेंगे लेकिन बिना किसी राजनीतिक दल में शामिल हुए।