Farmers News – प्रदेश सरकार की किसानों को बड़ी राहत, ऋण चुकाने की मोहलत 1 माह बढी

Farmers

Bhopal Desk, शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने किसानों (Farmers) के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश की प्राथमिक सहकारी समितियों द्वारा दिए जाने वाले ऋण को चुकाने की अवधि एक माह बढ़ा दी गई है। कोरोना काल में किसानों के लिए सरकार की यह घोषणा एक बड़ी राहत बन कर आई है।

यह भी पढ़ें – Farmers Protest : विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर छिड़ी बहस, शिवराज बोले- बाहरी हस्तक्षेप सहन नहीं करेंगे

दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार प्रदेश भर के किसानों को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण देती है। 0% ब्याज पर दिए जाने वाले इस ऋण को साल में दो बार दिया जाता है और खरीफ व रबी की फसल के आने के समय इसे जमा करना होता है। इस वर्ष रबी की फसल के लिए दिये गए ऋण को चुकाने की अवधि 28 मार्च 2021 की थी, लेकिन क्योंकि अभी उपार्जन शुरू नहीं हुआ है और किसानों को उनकी फसल लागत का मूल्य उनके पास नहीं पहुंच पाया है, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया कि यह अवधि 28 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 की जाए। प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के लगभग 30 लाख से ज्यादा किसानों को इस अवधि के बढ़ाए जाने से बड़ा लाभ होगा।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma