BJP विधायक के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप, जांच के लिए अस्पताल पहुंचे कई MLA

भोपाल।
मध्यप्रदेश (MadhyPradesh) के नीमच जिले(Neemuch) की जावद विधानसभा सीट(Jawad Vidhansabha Seat) से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा (BJP MLA Omprakash Saklecha) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मध्यप्रदेश के 206 विधायकों पर कोरोना का खतरा मंडराना शुरु हो गया है। चुंकी बीजेपी विधायक राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj)के साथ ये कांग्रेस-बीजेपी (bjp mla) दोनों के विधायकों के संपर्क में आए थे।इतना ही वोटिंग के दौरान अधिकारियों के संपर्क में भी आने की खबर है। यहां तक की उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस खबर से भाजपा-कांग्रेस विधायकों में हड़कंप मच गया है। विधायक टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे है।अभी तक मध्यप्रदेश में दो विधायक कोरोना पॉजिटव हो चुके हैं।

दरअसल, आज शनिवार को राजधानी में 47 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट में विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्नी भी शामिल है।बताया जा रहा है किवे 16 जून से भोपाल में थे और शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था।कहा जा रहा है कि वे बीजेपी बैठक और डिनर डिप्लोमेसी (Dinner Diplomacy) में भी शामिल हुए थे। जावद में विधायक सकलेचा का निवास क्षेत्र पहले से ही कंटेन्मेंट एरिया बना हुआ है। सकलेचा पिछले कुछ दिनों से उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे थे।राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान जो-जो उनके संपर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News