सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के दावों की खुली पोल, मौत पर भी नहीं संजीदा, परिजनों का हंगामा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिला प्रशासन और जयारोग्य अस्पताल (JAH) का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) लगातार ये दावे कर रहा है कि यहाँ कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर हैं, मरीजों को अच्छा इलाज दिया जा रहा है, लेकिन सोमवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के बाहर की जो तस्वीर सामने आई उसने इन दावों की पोल खोल कर रख दी। सुपर स्पेशलिटी (Super Specialty Hospital) अस्पताल के बाहर कोरोना मृतकों के परिजन भटकते मिले, किसी को उनके परिजन की डेड बॉडी नहीं दी जा रही, तो किसी से कहा जा रहा है कि तुम्हारा पेशेंट भर्ती ही नहीं हुआ। किसी को अचानक कह दिया गया कि उनके परिजन की मौत हो गई। परेशान परिजनों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस सबके बावजूद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) प्रबंधन उन यहाँ बेहतर व्यवस्थाएं होने का दावा करता रहा।

ग्वालियर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ और मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में भर्ती छह और मरीजों ने दम तोड़ दिया।  हद तो तब हो गई ज़ब अस्पताल प्रबंधन की गैर संजीदगी सामने आई। मृतक के परिजन डेड बॉडी के लिए भटकते रहे लेकिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के कर्मचारी उन्हें यहाँ से वहां भगाते रहे।  ऐसा एक मृतक के परिजन के साथ नहीं हुआ सोमवार को ये घटना खबर लिखे जाने तक छह लोगों के साथ हुई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....