समर्थकों को अल्टीमेटम- 3 दिन में बताएं ”कौन सिंधिया के साथ और कौन विरोध में”

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलते ही कांग्रेस ने समर्थकों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। उज्जैन के बाद ग्वालियर में समर्थकों पर सख्ती दिखाई गई है। समर्थकों से साफ साफ पूछा गया है कि 3 दिन में बताएं कि कौन सिंधिया के साथ है और कौन सिंधिया के विरोध।हैरनी की बात तो ये है कि ये अल्टीमेट तब जारी किया गया है सियासी संघर्ष अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान कमलनाथ सरकार की परीक्षा बहुमत की परीक्षा देना है।वही प्रदेशभर में सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के साथ ही उनके समर्थकों में आस्था और समर्पण दिखाने की होड़ मच गई । सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफों के छड़ी लगा दी लेकिन अब जिला अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि सोशल साइट्स पर इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता तीन दिन में अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि कौन सिंधिया के साथ है और कौन कांग्रेस के।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News