Teachers Day: सीएम शिवराज ने शिक्षकों को लेकर कही बड़ी बात, विद्यार्थियों से की यह अपील

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के द्वितीय राष्ट्रपति और भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन(Bharat Ratna Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस पर देशभर में शिक्षक दिवस(Teachers Day) मनाया जाता है। समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण सीढ़ी बने शिक्षकों को यह दिन समर्पित है। इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा है कि समाज को गढ़कर नई पीढ़ी के निर्माण का दारोमदार शिक्षकों पर ही है।

दरअसल शिक्षक दिवस के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज को एक उत्कृष्ट दिशा देने का कार्य शिक्षक के हाथ ही परिपूर्ण होता है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक को गुरु कहा गया जिसका अर्थ है ईश्वर तुल्य भूमिका का निर्वहन करना। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने वर्ष और कक्षाओं के माध्यम से जिस तरह विद्यार्थियों को शिक्षित, प्रशिक्षित करने का कार्य किया है वह उत्कृष्ट है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi