84 साल की उम्र में कोरोना संक्रमित लालबाई का हौसला बेमिशाल, वीडियो वायरल

सीहोर, अनुराग शर्मा। कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहां जनता में अज्ञात भय का माहौल बन गया है। जिले में रोजाना 30 लोग कोरोना बीमारी की चपेट में आ रहे है। जिले में 484 एक्टिव केस है कोरोना के नाम से ही खोफ का माहौल बन जाता है। हर वर्ग के लोग इस बीमारी के चलते संक्रमित हो चुके है। हॉस्पिटल कर्मी पुलिस कर्मी समाजसेवी व्यवसाई सहित अन्य वर्गों के लोग कोरोना बीमारी का शिकार हो चुके है।

देश इस बीमारी के प्रकोप से लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में कभी कभी इस जंग में शामिल लोग अन्य लोगो को प्रेरणा देने का भी कार्य करते है। अनजाने में ही सही मगर बीमारी से ग्रसित लोगों को जीवन जीने के प्रति ओर बीमारी से लड़ाई के प्रति जागरूक करने का कार्य करते है।जिले की श्यामपुर ग्राम की 84 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला लीलाबाई जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती हुई जिंदगी के इस पड़ाव पर बीमारी से ग्रसित लीलाबाई ने हार नही मानी और कोविड सेंटर में मधुर संगीत पर नाच कर अपनी जीवटता का परिचय दिया। अनजाने ने किए गए इस नृत्य के चलते लीलाबाई कोरोना पीड़ितों के लिए हौसला बढ़ाने का कार्य कर गई। लीलाबाई के इस नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi