MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

चलती ट्रेन में युवती ने युवक पर फेंका तेजाब, आस-पास बैठे लोग भी आए चपेट में

Written by:Harpreet Kaur
चलती ट्रेन में युवती ने युवक पर फेंका तेजाब, आस-पास बैठे लोग भी आए चपेट में

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गंजबासौदा से दमोह जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस में एक युवती ने चलती ट्रेन में युवक पर तेजाब फेंक दिया। घटना के समय ट्रैन गंजबासौदा के आउटर पर पहुंची थी इसी दौरान ट्रैन के D-4 कोच में सवार लड़की ने उसी कोच में बैठे लड़के पर तेजाब फेंक दिया, तेज़ाब युवक के चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर पड़ा, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया, घटना के बाद कोच में आग लग गई जिसे कोच में मौजूद लोगों ने बुझाया, घटना से सनसनी फैल गई और इसी बीच लड़की कोच से उतरकर फरार हो गई।

यह भी पढ़े.. जबलपुर में पुलिस महकमे में कोरोना के केस, वही सोमवार को 242 पाज़िटिव मिले

घटना की खबर मिलते ही GRP मौके पर पहुंची और युवक सचिन साहू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सचिन का घटना में चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। वही घटना की जांच की जा रही है कि आखिर मामला क्या है फिलहाल लड़की का कुछ पता नही चल पाया है। घटना में कोच मे बैठे और भी लोग झुलस गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाए गया है।