मंत्री के आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं हुआ ग्वालियर मेला, व्यापारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Trade Fair) को शुरू करने की तारीख घोषित करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे ग्वालियर मेले के व्यापारियों ने आज ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण (Gwalior Trade Fair Authority) कार्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन (Protest)किया। व्यापारियों का कहना था कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar), सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Omprakash Saklecha) से हम मुलाकात कर चुके हैं सभी ने मेला लगाने की सहमति दी है। उद्योग मंत्री ने तो 15 जनवरी तारीख भी दे दी लेकिन आज तक मेला उद्घाटन की तिथि घोषित नहीं की गई। व्यापारियों ने कहा कि जब देश में दूसरे मेले लग सकते हैं तो ग्वालियर व्यापार मेले के साथ दोहरी नीति क्यों?

कई महीनों से जारी है व्यापारियों का संघर्ष


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....