भोपाल के रास्ते 1 जून से चलेगी ये 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

mp rail news

भोपाल।

लॉकडाउन(lockdown) के बीच रेल मंत्रालय(rail ministry) द्वारा 1 जून से 200 ट्रेनें चलाए जाने के निर्णय के बाद आज गुरुवार 21 तारीख से टिकटों(tickets) की बुकिंग(booking) शुरू हो गई है। इसी बीच भोपाल के रास्ते अन्य जगह जाने वालों के लिए हबीबगंज से शान – ए- भोपाल व जनशताब्दी एक्सप्रेस(janshatabadi express) जैसे ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य 22 ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है। यह 22 ट्रेनें 1 जून से भोपाल से होकर अन्य स्थान के लिए गुजरेंगी।

दरअसल रेलवे(railway) द्वारा 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलने के बाद करीब 20 ट्रेनें भोपाल में हॉट्स लेते हुए अन्य जगह की यात्रा करेगी। इन ट्रेनों में ac के साथ-साथ non-ac दोनों श्रेणियां होंगी। इन ट्रेनों में भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन तक और जनशताब्दी हबीबगंज से जबलपुर तक चलेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी किए गए। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम(online medium) से होगी। जनरल डब्बा में बैठने के लिए भी रिजर्वेशन करवाना होगा। एडवांस रिजर्वेशन 30 दिनों तक ही मान्य रहेगा। बता दें कि आरएसी और वेटिंग लिस्ट भी बनेगी। हालांकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। वहीं यात्रियों को यात्रा करने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही स्टेशन पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना भी जरूरी होगा।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने एक जून से शुरू होने जा रही 100 नॉन एसी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। रेलवे की ओर से बताई गई ये 100 नॉन एसी ट्रेन अपने तय टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी। ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं।

नंबर   नाम  कहां से कहां तक चलेंगी
01016-01015 कुशीनगर एक्सप्रेसगोरखपुर से एलटीटी मुंबई
01071-01072कामायनी एक्सप्रेसवाराणसी से एलटीटी मुंबई
02155-02156भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन
02533-02534 पुष्पक एक्सप्रेसलखनऊ से मुंबई सीएसटी
02618-02617मंगला-लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेसहजरत निजामुद्दीन से अर्नाकुलम
02715-02616सचखंड एक्सप्रेसअमृतसर से हुजूर साहेब नांदेड़
02541-02542गोरखपुर-एलटीटी सुपर फास्ट गोरखपुर से एलटीटी मुंबई
02779-02780गोवा एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा
02061-02062जन शताब्दी एक्सप्रेसहबीबगंज से जबलपुर
02724-02723तेलंगाना एक्सप्रेस नई दिल्ली से हैदराबाद
02285-02286दूरंतोसिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो
02630-02629 संपर्क क्रांति निजामुद्दीन-यशवंतपुर
02805-02806 एपी एक्सप्रेसनई दिल्ली-विशाखापट्‌टनम
02283-02284दूरंतोनिजामुद्दीन-एर्नाकुलम

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News