भोपाल।
लॉकडाउन(lockdown) के बीच रेल मंत्रालय(rail ministry) द्वारा 1 जून से 200 ट्रेनें चलाए जाने के निर्णय के बाद आज गुरुवार 21 तारीख से टिकटों(tickets) की बुकिंग(booking) शुरू हो गई है। इसी बीच भोपाल के रास्ते अन्य जगह जाने वालों के लिए हबीबगंज से शान – ए- भोपाल व जनशताब्दी एक्सप्रेस(janshatabadi express) जैसे ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य 22 ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है। यह 22 ट्रेनें 1 जून से भोपाल से होकर अन्य स्थान के लिए गुजरेंगी।
दरअसल रेलवे(railway) द्वारा 1 जून से 200 यात्री ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलने के बाद करीब 20 ट्रेनें भोपाल में हॉट्स लेते हुए अन्य जगह की यात्रा करेगी। इन ट्रेनों में ac के साथ-साथ non-ac दोनों श्रेणियां होंगी। इन ट्रेनों में भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन तक और जनशताब्दी हबीबगंज से जबलपुर तक चलेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी किए गए। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम(online medium) से होगी। जनरल डब्बा में बैठने के लिए भी रिजर्वेशन करवाना होगा। एडवांस रिजर्वेशन 30 दिनों तक ही मान्य रहेगा। बता दें कि आरएसी और वेटिंग लिस्ट भी बनेगी। हालांकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। वहीं यात्रियों को यात्रा करने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही स्टेशन पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना भी जरूरी होगा।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने एक जून से शुरू होने जा रही 100 नॉन एसी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। रेलवे की ओर से बताई गई ये 100 नॉन एसी ट्रेन अपने तय टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी। ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं।