Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP Assembly Session: बढ़ते संक्रमण के बीच विधानसभा सत्र में ये हो सकते हैं बदलाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश(Madhyapradesh) में 21 सितंबर से विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र(Three day assembly session) शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में नेताओं के संक्रमित होने का सिलसिला भी जारी है। जिसको देखते हुए विधानसभा ने सभी कलेक्टरों(Collectors) को चिट्ठी लिखकर सत्र के 5 दिन पूर्व ही विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट(Corona test report) विधानसभा में भेजने की बात कही है।

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा(Sajjan singh verma) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही साथ भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर(Aalok sanjar), बैतूल विधायक ब्रह्मा भलावी(Brahma Bhalavi) और वन मंत्री विजय शाह(Forest Minister Vijay Shah) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही अब सदन के करीबन 18% लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए विधानसभा अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi